अमेठी में 117 स्कूलों का हुआ विलय, अब 1453 स्कूलों मेंपढ़ेंगे
बीएसए बोले—बच्चों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

जन एक्सप्रेस/अमेठी: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे स्कूल मर्जर अभियान के तहत अमेठी जिले में भी 117 प्राथमिक विद्यालयों का अन्य स्कूलों में विलय कर दिया गया है। अब जिले में स्कूलों की कुल संख्या घटकर 1570 से 1453 रह गई है।अमेठी के प्राथमिक विद्यालयों में फिलहाल 1 लाख 24 हजार से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। इनकी शिक्षा के लिए वर्तमान में 4159 अध्यापक, 1523 शिक्षा मित्र और 269 अनुदेशक कार्यरत हैं। कुल मिलाकर 5951 शिक्षक इन विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने जानकारी दी कि स्कूलों के विलय से कुछ स्थानों पर छात्र संख्या में कमी आई है, तो कुछ विद्यालयों में शिक्षक आवश्यकता से अधिक हो गए हैं। ऐसे में इन शिक्षकों का समायोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समायोजन की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है और एक महीने के भीतर इसे पूरी तरह संपन्न कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल विलय से छात्रों को बेहतर सुविधाएं, संसाधन और पढ़ाई का वातावरण मिल सकेगा। जरूरत से ज्यादा शिक्षक वाले विद्यालयों से शिक्षकों को अन्य जरूरतमंद स्कूलों में भेजा जाएगा, जिससे हर विद्यालय में शिक्षक संतुलन बना रहे।
शिक्षा विभाग का मानना है कि इस कदम से न केवल संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा, बल्कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी सुलभ हो सकेगी।






