150 छात्राओं को मिला जीडीए नर्सिंग प्रमाण
डिग्री का बेहतर उपयोग करें छात्राएं: डॉक्टर गयास

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। शहर के तिकोनीबाग स्थित सेंटर में रविवार को नर्सिंग प्रशिक्षण सीख रही छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही उन्हें बेहतर कार्य करने के टिप्स दिए गए। प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण में नर्सिंग प्लेज और सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गायस अहमद और विनीत सिंह रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।उपस्थित नर्सिंग छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ गयास अहमद ने कहा कि डिग्री आज के समय में सभी के पास रहती है, लेकिन उसका सही समय पर सदुपयोग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राएं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्किल डेवलपमेंट को ग्रामीण स्तर पर कार्य करके दिखाएं। कार्यक्रम में 150 बच्चो को जीडीए नर्सिंग के प्रमाणपत्र वितरण किए गए।
शिक्षाविद पुंडरीक पांडे ने छात्रों को प्रमाण पत्र देते हुए उनको बेहतर कार्य के टिप्स दिए। शाखा में 420 छात्रों का प्रशिक्षण चल रहा है। ब्रांच प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव, जीडीए नर्सिंग सिद्धार्थ त्रिपाठी ने जनरल ड्यूटी ट्रेड के 100 से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान सभी छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।






