जन एक्सप्रेस/विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। नार्थ सेंट्रल मेन्स यूनियन का 17 वां वार्षिक अधिवेशन सोमवार को एरिया क्लब, कानपुर के प्रांगण में प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष डीके मौर्या की देखरेख में कानपुर के स्थानीय शाखामंत्री एवं अन्य यूनियन पदाधिकारियों के सहयोग से कामरेड शिव गोपाल मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन शुरू होने से पूर्व केंद्रीय पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्ष/मण्डल मंत्रियों का भी स्वागत माला पहनाकर व शॉल भेंट कर किया गया।
नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन का 17 वां अधिवेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण भरे वातावरण में हुआ। एआईआर एफ के महामंत्री एवं एनसीआरएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि जहां एक तरफ भारत सरकार, रेलवे का निजीकरण करने पर आमादा है, वहीं येन-क्रेन प्रकरेण पटरी पर दौडऩे वाली ट्रेन एवं हजारों एकड़ जमीन को पूंजीपतियों के हांथों सौंपकर रेलवे का इतिश्री करना चाहती है। यहाँ तक कि रेलवे स्टेशनों को बेचने के लिए बजी बोलियां लगाई जा रही है और रेलवे मेन्स फेडरेशन व उसकी घटक यूनियन नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन लगातार सरकार की “रेलवे बेचो नीति” का विरोध कर रही है और यूनियन का संकल्प है कि देश तभी बचेगा, जब रेल बचेगी। कार्यक्रम का संचालन हेड क्वाटर ब्रांच न. 2 के शाखा अध्यक्ष आर. के. पांडेय ने किया एवं अधिवेशन में आये हुये सभी मंडल के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया और कहा कि सरकार की इस निजीकरण को रोकने के लिये विरोध में हर समय हर एक संघर्ष के लिये तैयार हैं। अधिवेशन में का. बनवारी लाल, विक्रम यादव, अजय सागर यादव, फैजान खान, अमर सिंह, महेंद्र यादव, राम विरेश, मिथुन यादव आदि लोगों ने अपने- अपने विचार रक्खे। कंस्ट्रक्शन ब्रांच एनसीआरएमयू के भूतपूर्व कर्मचारी एसडी पाल ने भी अधिवेशन में शामिल हुये

नार्थ सेंट्रल मेन्स यूनियन का 17वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न
सच दिखाने की जिद...
सच दिखाने की जिद...