उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: पंचायत चुनाव के लिए 497 पोलिंग पार्टियां रवाना

पहले चरण का मतदान गुरुवार को, प्रचार थमा, शैडो एरिया में वायरलेस और सेटेलाइट फोन से होगी निगरानी

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखंड) : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंगलवार को कुल 497 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं, जिसके साथ ही चुनाव प्रचार का शोर थम गया। बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव अवधि के दौरान सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमें तत्पर रहेंगी।

शैडो एरिया में हाईटेक संचार व्यवस्था
जिन क्षेत्रों में दूरसंचार की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां पुलिस के वायरलेस और सैटेलाइट फोन के जरिए मतदान संबंधी सूचनाएं संकलित की जाएंगी। इससे मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की सूचना बाधा को रोका जा सकेगा।

सड़क बाधा पर लोनिवि रहेगा सक्रिय
निर्वाचन आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कहीं सड़क अवरुद्ध होती है, तो लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित एजेंसियां न्यूनतम समय में यातायात बहाल करेंगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियां समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचें।

जिलाधिकारी और प्रेक्षक रखेंगे पूरी नजर
चुनाव की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारी और चुनाव प्रेक्षक मौसम, आपदा और यातायात की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि सभी विभागों की टीमें चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूर्णत: सजग और प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button