:जौनपुरUP POLICEउत्तर प्रदेश
तमंचा व कारतूस संग एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कालेज के समीप एक युवक को कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस संग गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। क्षेत्र के अम्बेडकर नगर भादी मोहल्ला निवासी विपिन कुमार उर्फ रंगा पुत्र स्व शिव प्रसाद को शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह व हमराहियों के साथ अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कालेज के पीछे से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 315 बोर का एक तमंचा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपित युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कर चालान भेज दिया गया।






