मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र में चार साल पहले किशोरी से दुष्कर्म करने वाले को स्पेशल जज रेप एंड पॉक्सो एक्ट द्वितीय निधि ने दोषी पाया है। उसको हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है। आरोपी को बृहस्पतिवार को सजा सुनाई जाएगी।
थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक किशोरी को 16 नंवबर 2017 की रात गांव का ही शीलेंद्र बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसने दिल्ली में ले जाकर किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने किशोरी को बरामद करके उसका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान कराए। युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। जांच के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में भेज दी।
मुकदमे की सुनवाई स्पेशल जज रेप एंड पॉक्सो एक्ट द्वितीय निधि की कोर्ट में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से वादी, विवेचक, चिकित्सक, किशोरी सहित गवाहों ने युवक केे खिलाफ कोर्ट में गवाही दी। एडीजीसी पुष्पेंद्र सिंह चौहान की दलीलों और गवाही के आधार पर युवक को दुष्कर्म करने का दोषी पाया। उसे रेप एंड पॉक्सो एक्ट के तहत हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। आठ अप्रैल को युवक को जेल से अदालत लाकर सजा सुनाई जाएगी।