अपराधउत्तर प्रदेशजौनपुर
एटीएम कार्ड चोरी कर पैसा निकालने का आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : नगर के भटियारी सराय मोहल्ला निवासी एक युवक का बीते दस जनवरी को पर्स से एटीएम कार्ड चुराकर तीन लाख साठ हजार रुपये निकालने के आरोपी को पुलिस ने नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में चालान भेज दिया।
क्षेत्र के भटियारी सराय मोहल्ला निवासी अबुहुरैरा अंसारी पुत्र एखलाक अहमद के पर्स से बीते 10 जनवरी को एटीएम कार्ड चुराकर की किस्तों मे 3 लाख 60 हजार रुपये चुरा लिया। पीड़ित की नामजद तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोमवार की शाम आजमगढ़ मार्ग स्थित नयी सब्जी मंडी के समीप से डोमनपुर गांव निवासी अमृत लाल पुत्र ध्रुव कुमार को 11 हजार नकद रुपए के साथ गिरफ्तार कर उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने चालान भेज दिया।






