नई दिल्ली

22 सितंबर के बाद बेहद सस्ते दाम में मिलेंगे घर का समान

जन एक्सप्रेस  /  नई दिल्ली : 22 सितंबर से नया जीएसटी रिफॅार्म लागू हो रहा है, जिस कारण से सस्ते हो रहे खाने-पीने से लेकर आम जरूरत की तमाम चीजें सस्ती हो रही है| यहां तक की बहुत से प्रोडक्ट्सं पर ‘0’ जीएसटी भी लागू किया जा रहा है| 22 सितंबर से देश के नागरिकों को सरकार ने दिया जीएसटी का तोहफा| नए GST रिफॅार्म लागू होने बाद खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा की हर जरूरत सस्ती हो रही है. यहां तक की AC,TV और कार-बाइक तक के दाम में बड़ी कटौती हो रही है. यह कटौती इसलिए हो रही है, क्योंकि जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर को एक बड़ा फैसला लेते हुए जीएसटी में बड़ा बदलाव किया गया है अब सिर्फ दो स्लैब में जीएसटी 5% और 18% ही रखा गया है| 12 फीसदी 28 फीसदी वाले टैक्स स्लैब को अब हटा दिया गया है 12% फीसदी स्लैब में शामिल ज्यासदातर प्रोडक्ट्सग को 5% फीसदी स्लैब की कैटेगरी में रखा गया है वहीं कुछ चीजों पर जीएसटी रेट को शून्य कर दिया गया है इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद इन प्रोडक्ट्सर पर 0% जीएसटी लागू होगा, जिससे ये सभी चीजें बेहद सस्तीो हो जाएंगी. अब जानते है कौन कौन सी चीजों पर अब 0% जीएसटी रेट लागू होगा| पनीर और छेना 0% जीएसटी, (अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर) दूध 0% पिज्जा ब्रेड 0% और पराठा, कुल्चाई और अन्य पारंपरिक ब्रेड ,मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन 0% है|

जीवन रक्षक दवाओं पर 0′ GST
फूड आइटम्स के अलावा, हेल्थि सेक्टडर को भी जिरो जीएसटी का तोहफा मिला है कुछ जीवन रक्षक दवाओं और हेल्था इंश्योवरेंस पर टैक्सं हटा दिया गया है, जिसका मतलब है| कि ये दवाएं और इंश्यो रेंस का प्रीमियम काफी सस्तेह हो जाएंगे| 33 दवाओं पर जीएसटी हटाया गया है. वहीं मेडिकल में यूज होने वाले ऑक्सीइजन पर 12% जीएसटी लागू था, जिसे अब हटा दिया गया है|गौरतलब है कि 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था, जिसको अब 12 और 28 वाले स्लैब को हटा दिया गया है जिसमें ज्यादातर चीजें अब सस्ती हो गयी है इसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया और इसका सीधा लाभ सभी नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button