जन एक्सप्रेस संवाददाता
उन्नाव। कोरोना काल मे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अपने दो साथियों का विदाई समारोह न मना पाए कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्यालय प्रांगण में ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विदाई कार्यक्रम किया।
राजकुमार मिश्रा वरिष्ठ लिपिक 30 अप्रैल 2020 को व अनिल श्रीवास्तव वरिष्ठ लिपिक 30 अक्टूबर 2020 को जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, उन्नाव से सेवानिवृत्त हुए थे। कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने अपने जिला कृषि अधिकारी की मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सेवानिवृत्त हुए दोनों वरिष्ठ लिपिकों व उनके परिवार के सदस्यों के सामने श्री मिश्रा व श्री श्रीवास्तव को फूल मालाओं से लाद दिया गया। इस अवसर पर साथी कर्मचारियों ने उक्त दोनों वरिष्ठ लिपिकों के साथ बिताए अपने यादकर पलों को साझा किया। ज्यादातर कर्मचारियों ने अपने साथियों के साथ बिताए पलों को यादकर अपनी आंखें नम कर ली। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने अपनी बातों को गीत के माध्यम से बयां कर सभी को ताली बजाने पर विवश कर दिया।