संजीवनी महाविद्यालय के बीएड द्वितीय वर्ष के सभी 207 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध संजीवनी महाविद्यालय कीर्तनपुर के संजीवनी कॉलेज आफ एजुकेशन एंड फिजिकल एजुकेशन कीर्तनपुर बहराइच के बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया।
इस परीक्षा में पंजीकृत सभी 207 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण हुए। इस उत्कृष्ट परिणाम को देखते हुए संजीवनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह व सीएसओ अजीत प्रताप सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। उन्होंने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का स्पष्ट प्रभाव परिणाम पर देखने को मिला है। इसके लिए विभाग के सभी शिक्षक बधाई के पत्र है विगत वर्षों में भी उत्कृष्ट परिणामस्वरूप रहा है आशा है भविष्य में भी इसी प्रकार के परिणाम देखने को मिलते रहेंगे।
इसके अतिरिक्त बीएड विभाग के प्रभारी डॉ. तारकेश्वर मणि, डॉ वेद प्रकाश व शिक्षक ऋचा श्रीवास्तव, मधु सिंह, विवेक श्रीवास्तव, गुरदास, राजकुमारी त्रिपाठी, साधना सिंह, दीप्ति सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, राजेंद्र मोहित, रामअचल, डॉ विकास श्रीवास्तव, डॉ वंदना श्रीवास्तव, संजीत कुमार सिंह वर्षा व कार्यालय से प्रदीप कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव , संजय पाण्डे अनिल अमित आदि ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।