
जन एक्सप्रेस/रानीखेत(उत्तराखण्ड) : कुमाऊं क्षेत्र के युवाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत, समर्पण और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। अल्मोड़ा जनपद के दो होनहार बेटों—ताड़ीखेत के अभिनव पांडे और द्वाराहाट के साकेत बिष्ट—ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे उत्तराखंड और खासतौर पर कुमाऊं का नाम रोशन किया है।
दोनों युवाओं ने शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरकर सेना में अफसर बनने का गौरव प्राप्त किया। अभिनव पांडे को राजपूत रेजिमेंट और साकेत बिष्ट को आर्टिलरी (तोपखाना) में नियुक्ति मिली है।
बड़े भाई से प्रेरणा लेकर बना सैन्य अधिकारी
ताड़ीखेत ब्लॉक के शिशुवा गांव निवासी अभिनव पांडे ने वर्ष 2023 में संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा पास कर 21वीं रैंक हासिल की थी। प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल रानीखेत से प्राप्त करने के बाद उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) रानीखेत से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा से बीएससी (पीसीएम) करते हुए उन्होंने CDS की तैयारी की। अभिनव ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अपने बड़े भाई से मिली, जो स्वयं भी सेना में कार्यरत हैं।
सुदूर गांव सिमोली से निकलकर NDA में पाई सफलता
द्वाराहाट विकासखंड के सुदूरवर्ती सिमोली गांव निवासी साकेत बिष्ट ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की कठिन परीक्षा को पास कर यह मुकाम हासिल किया। प्रारंभ से ही देश सेवा का सपना देखने वाले साकेत ने कड़ी मेहनत और लगन से इसे साकार किया।
स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने दोनों अफसर
अभिनव और साकेत की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवारों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि समस्त कुमाऊं क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके इस सफर से यह सिद्ध होता है कि पहाड़ों की मिट्टी में भी वह ताकत है जो देश के लिए वीर सैनिक और कुशल अधिकारी तैयार कर सकती है।






