बलरामपुर । जनपद मुख्यालय के समय माता मंदिर पर समाज सेवा कर रही महिलाओं को अंबिका फाउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस फाउंडेशन ऐसी ग्रहणीओं का सम्मान किया गया जो बिना किसी सरकारी सहायता के समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। इस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा बौद्ध का कहना है कि अंबिका फाउंडेशन समाज के उस वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है । जो हमेशा से पीछे रहा है बिना किसी वित्तीय सहायता के इस प्रयास को समाज द्वारा बनाई गई कमी को दूर किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी को करने के लिए प्रयास जरूरी होता है और अगर हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।