सच दिखाने की जिद...
तुलसीपुर / बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित आदर्श नगर पंचायत के मिलचुंगी नाका स्थित महेश श्रीवास्तव के प्रांगण में राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि बाबू बनारसी दास विश्व विद्यालय के प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के राष्ट्रीय सचिव आदर्श श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
जानकारी के अनुसार समारोह में देवीपाटन मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव को प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। जिसकी सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। कार्यकारिणी सदस्यो एवं अतिथियों ने कायस्थ समाज के द्वारा देश हित के लिए किये गए कार्यों को गिनाया । साथ ही कायस्थ महापुरुषों की जीवनी को आत्मसात करके उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। भगवान चित्रगुप्त के जीवन पर भी चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने चित्रगुप्त भगवान के द्वारा कायस्थ परिवार की सृजन एवं उनके अन्य कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि कायस्थ परिवार हमेशा से समाज के कार्यों में सहभागी रहा है। कार्यक्रम में मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, मधुप कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, कांति प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, जिला महासचिव स्वर्ण लता श्रीवास्तव सहित सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया ।
सच दिखाने की जिद...