महाराजगंज तराई / बलरामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव में मासूम बच्चे की हत्या को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । गांव के सभी अभिभावकों के अंदर बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बदलपुर निवासी सनी कुमार की अप्रत्याशित शोषण करके मौत के घाट उतार देने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है । गांव के अंदर बच्चों को खेलना कूदना शिक्षा ग्रहण करने जाने में परेशानी बढ़ गई है । वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी ने गांव भारी पुलिस बल तैनात कर दी है । तथा लोगों को समझाया जा रहा है । कि अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजने में किसी तरह का भय न रखें । गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दी गई है । एस आई राम भजन, श्रवण कुमार,देव मुनि सिंह, नंद कुमार कनौजिया, शुभम सिंह, रानू ,आसाराम ,सौरभ सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।