आज ३०वां मारूति महोत्सव २०२१ कुरसेजा धाम तिंदवारी में श्री विष्णु महायज्ञ,मानस,प्रवचन, रामलीला, एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया मानस प्रवचन बीते १७ फरवरी से २३ फरवरी तक चला व आज धनुषयज्ञ ‘विशाल निशुल्क चिकित्सा’ शिविर का आयोजन भी हुआ जिसके आयोजक राजाबाबू सिंह (आईपीएस)
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व १००८ श्री महंत परमेश्वरदास जी महाराज एवं कुरसेजा यज्ञ समिति व जयराम सिंह (बछेऊरा) रहे ।