कंपोजिट विद्यालय सखैला में चोरी, खुलासा न होने से शिक्षकों में आक्रोश

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सखैला में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय में घुसकर कंपोजिट ग्रांट की ₹5 हजार नकद राशि और लगभग ₹50 हजार के सामान की चोरी कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि चोरी की घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक कोई ठोस खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक पूनम सिंह की तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चौकी प्रभारी कस्बा को सौंपी गई है। पुलिस ने शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।






