अनुपमा के बेटे तोषू ने शो को कहा अलविदा
Anupamaa Fame Toshu: टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती रहती है. इस शो को फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं अब इस शो को लेकर एक खबर सामने आई है. अनुपमा के बेटे तोषू यानी आशीष मल्होत्रा ने इस शो को अलविदा कह दिया है. जी हां एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बारे में बताया
अनुपमा के बेटे तोषू ने शो को कहा अलविदा
अनुपमा के आने वाले ट्रैक में एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिलेगा. लगभग चार साल के लंबे समय के बाद तोषू उर्फ आशीष मल्होत्रा ने शो छोड़ दिया. आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो से बाहर निकलने की चौंकाने वाली खबर शेयर की. इसी के साथ एक्टर ने मेकर्स और शो का आभार जताते हुए एक लंबा नोट लिखा.
पोस्ट में आशीष ने लिखा, ‘ये एक खूबसूरत सफर था… अनुपमा में आपके ‘तोषू’ के रूप में लगभग 4 सालों का एक खूबसूरत सफर… ये किरदार मेरी रियलिटी के एकदम उलट था इसीलिए इसे निभाना काफी चैलेंजिग था. ये एक बहुत बड़ी रोलर कोस्टर राइड रही है. लेकिन क्या बेहतरीन जर्नी रही है.’
‘मेरी आंखों से आंसू ला दिए’
उन्होंने आगे कहा, ‘कॉलेज में टॉपर से – एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट, सबसे पसंदीदा बेटा फिर भाग कर शादी करने वाला लवर, सास का गुलाम-घर जमाई, लालची, कॉमिक प्रॉपर्टी डीलर से लेकर स्ट्रोक के बाद बिस्तर पर पड़े रहने तक…क्या-क्या नहीं किया है यार इस जर्नी में… लेकिन इस सफर में तोषू का उसके पापा के लिए मेरे लिए खास रहा. इसने मेरी आंखों से आंसू ला दिए… ये सब बहुत जबरदस्त रहा है.’
इसी के साथ आशीष ने इस जर्नी में जुड़े लोगों का भी आभार जताया और कहा कि, ‘मुझे इस सफर के दौरान कुछ बेहतरीन लोग मिले जो लाइफटाइम मेरे साथ रहेंगे. आशीष ने अपना दूसरा परिवार अपने फैंस को बताया और कहा- मुझसे इतनी नफरत करने के लिए धन्यवाद कि मैं आपका प्यार महसूस कर सका. आप लोग मुझे जल्द ही किसी और किरदार में या शायद असली रूप में देखेंगे.