हमीरपुर । प्रसव पीड़ा से परेशान प्रेमदेवी पत्नी रावेंद्र निवासी ग्राम बेरी कुरारा को खून की कमी होने के कारण प्रसव किए जाने में डॉक्टर को खासी परेशानी हो रही थी डॉक्टरों ने एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की मांग कि जिस से परेशान प्रेम देवी के पति ने अपनी बात बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष से बाकी जिस पर उन्होंने अपने साथी युवक मिश्रा से बात की जिस पर अनुराग शुक्ला निवासी कुरारा खुद आकर एक यूनिट ब्लड दिया। जिससे जच्चा-बच्चा की जान बच सकी ।
पीड़ित महिला के बच्चा होने के बाद डॉक्टरों ने अर्जेंट ब्लड की डिमाण्ड की थी।।युगांक मिश्रा के आग्रह पर रात्रि में ही बुंदेलखंड रक्तदान समिति सदस्य अनुराग शुक्ला ने कुरारा से आकर एक यूनिट B+ पॉजिटिव ब्लड किया। जिससे महिला की जान बचाई जा सकी!
बुंदेलखंड रक्तदान समिति रक्तबीर योद्धा को ह्रदय से आभार ब्यक्त करती है
सहयोगी साथी युगांक मिश्रा जी मौजूद रहे!
पीड़ित महिला के बच्चा होने के बाद डॉक्टरों ने अर्जेंट ब्लड की डिमाण्ड की थी।।युगांक मिश्रा के आग्रह पर रात्रि में ही बुंदेलखंड रक्तदान समिति सदस्य अनुराग शुक्ला ने कुरारा से आकर एक यूनिट B+ पॉजिटिव ब्लड किया। जिससे महिला की जान बचाई जा सकी!
बुंदेलखंड रक्तदान समिति रक्तबीर योद्धा को ह्रदय से आभार ब्यक्त करती है
सहयोगी साथी युगांक मिश्रा जी मौजूद रहे!