सार्वजनिक चकमार्ग पर अतिक्रमण करने वाले अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक चक मार्ग पर अतिक्रमण करने की जुर्म में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति पर दिनांक- 15.08.25 को वादी द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटवाने के बाद पुनः अभियुक्तगण द्वारा अवैध रुप से कब्जा करना तथा बास बल्ली इत्यादि रखकर सार्वजनिक चकमार्ग बाधित कर देने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 259/2025 धारा 329(3)/326(b) बी.एन.एस. बनाम 1. देवनाथ पुत्र दीपचन्द 2. अच्छेलाल पुत्र दीपचन्द 3. उमाशंकर पुत्र प्रेम 4. बासदेव पुत्र सरेम 5. बबलू पुत्र प्रेम 6. छब्बी पत्नी सरेम 7. शीला पत्नी विनोद उर्फ भुँवर 8. संजू पत्नी दिनेश 9. विद्या पत्नी प्रेम 10. सुसुम पत्नी अच्छेलाल 11. आँचल पुत्री दूधनाथ 12. मनीष पुत्री दूधनाथ 13. किस पुत्री बबलू 14. सरिता पत्नी उमाशंकर नि0 गण ग्राम बोदरी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में मेरे साथ उ0 नि0 रामगोपाल सिंह , उ0 नि0 राजेश्वर पाण्डेय , एवं पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी में सहयोग किया मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अच्छेलाल राजभर पुत्र स्व0 दीपचन्द राजभर निवासी ग्राम बोदरी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-259/2025 धारा-329(3)/326(b) बी.एन.एस. पंजीकृत करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है






