जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विकास खण्ड कार्यालय मे चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी दुकानों की ओर भागते नजर आए और बड़ी मात्रा मे सजी दुकानों से प्रचार सामग्री खरीदी गई। हालाकिं आयोग के तय मानक के अनुसार चुनावी खर्च प्रत्याशी पहले बहुत पीछे छोड़ आए है। ऐसे मे कई गुना ज्यादा प्रत्याशी शराब और अन्य लोभ से वोटरों से वोट मांग रहे है। इधर विकास खण्ड मे ना कोई ग्राम प्रधान ना ही क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध हुआ हालाकि प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य के जरूर निर्विरोध हुए हैं। सभी निर्विरोध सदस्यों को दो मई को ही मतगणना उपरांत निर्विरोध का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं पूरे देश मे कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते नजर आ रहे है लेकिन स्थानीय कर्मचारी व पुलिस प्रशासन के लाख एलाउसमेन्स के बाद भी लोग मास्क लगाए नजर नहीं जिनमें कई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी नजर आए ।
ब्लाक प्रमुख के दावेदारों का सपना टूटा
ककवन। क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक भी पद निर्विरोध ना हो पाने के कारण तमाम ब्लाक प्रमुख के दावेदारों का सपना टूट गया।लेकिन अब उन्हे जनता से चुन कर ही ब्लाक प्रमुखी की दावेदारी करनी होगी।