सच दिखाने की जिद...
चित्रकूट। मानिकपुर-इंटवा डुड़ैला टू लेन पर सड़क निर्माण कंपनी के ही डामरयुक्त गिट्टी से ओवरलोड ट्रकों का तांडव बेरोकटोक चल रहा है। ट्रकों की बाडी से कई फिट ऊपर तक गिट्टी लोड की जा रही है,जिससे सड़क के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ओवरलोड ट्रक पूरे रास्ते पर गिट्टी बिखराते हुए जाते हैं, जिससे राहगीरों को फिसलने का डर बना रहता है। सबसे गौर करने वाली बात यह है की जो कंपनी सड़क का निर्माण कर रही है उसी कंपनी के ट्रक ओवरलोड गिट्टी लेकर सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। वैसे तो मानिकपुर-इंटवा डुड़ैला टू लेन का निर्माण आधा कंपलीट हो चुका है। मानिकपुर से मारकुंडी तक डामरयुक्त गिट्टी का दूसरे लेयर का काम पूरा हो चुका है। लेकिन अभी 10 से 15 किलोमीटर यानि डोड़ामाफी से मिचकुरिन तक शेष काम जोरों पर चल रहा है। जिससे दिनभर मे आधा सैकड़ा के करीब गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक दौड़ रहे हैं। ओवरलोड गिट्टी से भरे डम्पर परिवहन विभाग को नहीं दिखते। बाडी से कई फिट ऊपर लोड गिट्टी ट्रकों पर परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं करता। पुलिस भी इस खेल पर आंख मूंदकर देख रही है।
सच दिखाने की जिद...