नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ठूठीबारी और स्थानीय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नशे के विरुद्ध एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
रैली में प्रतिभागियों ने नशा छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो”, नशा छोड़ो, जीवन को अपनाओ, स्वस्थ समाज की यही है पहचान नशा मुक्त हो हिंदुस्तान, और नशा मुक्त भारत, सुंदर भारत जैसे प्रेरणादायक नारों वाले पोस्टर और बैनर लेकर लोगों को संदेश दिया। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अभियान का समर्थन भी किया है।
एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट प्रिया यादव ने रैली के दौरान कहा, नशा समाज को भीतर से कमजोर करता है और युवा पीढ़ी को गुमराह कर देता है। एक नशा मुक्त समाज ही एक स्वस्थ, सशक्त और उन्नत राष्ट्र की नींव रख सकता है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। रैली का समापन नागरिकों के सहयोग और नशा मुक्ति के संकल्प के साथ हुआ। वैसे यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम मानी जा रही है।






