खरीफ की फसलों को फसल बीमा योजना के तहत कवर करने के लिए रवाना किया गया जागरूकता वाहन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिले में खरीफ की फसलों को फसल बीमा योजना के तहत कवर करने के लिए किसानों को जागरूक करने हेतु एक प्रचार वाहन शहर स्थित कृषि कार्यालय से रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन को भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार वाहन के साथ बीमा कंपनी के प्रतिनिधि गांव गांव जाकर किसानों के मध्य फसल बीमा योजना के लाभ एवं उसकी आवश्यकता का प्रचार प्रसार करेंगे।
इस दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि खरीफ की फसलों में बीमा कवर हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 31.07.2023 है। ऐसे में सभी किसान फसलों का बीमा करा कर अपनी फसलों को प्रतिकूल मौसम व स्थितियों में बुवाई से कटाई तक की अवधि में प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़,ओलावृष्टि और अतिवृष्टि सहित अन्य दैवीय आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करें। इन फसलों के लिए किसानों को मात्र 2% धनराशि प्रीमियम के रूप में भुगतान करनी होगी।
जबकि और औघानिक फसलों के लिए 5% धनराशि प्रीमियम के रूप में जमा की जाएगी। शेष राशि केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर से दी जाएगी। सभी तरह के किसान बैंकों से फसल बीमा करा सकते है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी व मनोज वर्मा, जिला कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, भूमि संरक्षण अधिकारी गोमती डॉ कौशलेंद्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।






