उत्तर प्रदेश
बदायूं: सफाईकर्मी ने तेजाब पीकर दी जान…

उसावां : नगर पंचायत के ठेका सफाईकर्मी ने तेजाब पी लिया। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
बता दें, थाना उसावां क्षेत्र के वार्ड एक निवासी वीरपाल वाल्मीकि (42) पुत्र गेंदनलाल वाल्मीकि उसावां नगर पंचायत में ठेके के सफाई कर्मचारी थे। सोमवार लगभग साढ़े छह बजे उन्होंने तेजाब पी लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां कुछ ही देर के बाद इलाज के दौरान वीरपाल की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। परिवार में चीत्कार मचा है। पुलिस उनके तेजाब पीने का कारण तलाश रही है।






