जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई प्रतिदिन किसी न किसी अनोखे प्रदर्शन के कारण सरकार को घेरने का काम करते हैं और इसी कारण चर्चा में भी रहते हैं। बीते दिन रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में विधायक अमिताभ बाजपेई ने एक अनोखा प्रदर्शन और किया दोपहर के समय हीरामन का पुरवा के कील वाला हाता से सिलेंडरों की शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा को देखने के लिए लोग अपने घरों से नीचे तक उतर आए कारण यह था कि ठेले पर सिलेंडरों को रखकर उन्हें माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान स्वयं विधायक कह रहे थे बहारों फूल बरसाओ मेरा सिलेंडर आया है, शोभा यात्रा आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में घूमी इस बीच घरों की खिड़कियों, छतों, छज्जों से शव यात्रा पर फूल फेंके गए। अमिताभ बाजपेई ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों की विरोध में शोभा यात्रा निकाल के प्रदर्शन किया गया है। जनता सिलेंडर के बढ़े दामों से त्रस्त है। विरोध प्रदर्शन में पूर्व पार्षद मोहम्मद सारिया,दानिश खान व आफताब रजा, अमित बाल्मीकि बिल्लू व ऐश्वर्य तिवारी, अम्बर त्रिवेदी, कुतुबुद्दीन मंसूरी, आफताब रज़ा,पप्पन शर्मा पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, बाबी एहसास, चांद बाबा, मामूद, हमजा, सौरभ गुप्ता, पुण्य जैन, दीपक आदि सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

बहारों फूल बरसाओ मेरा सिलेंडर आया है : अमिताभ बाजपेई
सच दिखाने की जिद...
सच दिखाने की जिद...