UP POLICEउत्तर प्रदेशबांदा

जन एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर: 25 हजार के इनामिया गोवध अभियुक्त की गिरफ्तारी

जन एक्सप्रेस ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान दिलाया था, थाना तिंदवारी पुलिस ने नरैनी क्षेत्र से दबोचा वांछित अयूब खान

जन एक्सप्रेस/बांदा : जन एक्सप्रेस की खबर ने एक बार फिर अपनी भूमिका को साबित किया है। कई महीनों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया गोवध अभियुक्त अयूब खान उर्फ अईया को आखिरकार थाना तिंदवारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

गौरतलब है कि 07 मार्च 2025 को थाना तिंदवारी में गोवध के एक गंभीर मामले में मु0अ0सं0 30/25 के अंतर्गत अयूब खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹ 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

02 जुलाई 2025 की देर शाम, तिंदवारी पुलिस को सफलता हाथ लगी जब उन्होंने अयूब खान को थाना नरैनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, अयूब खान के खिलाफ इससे पहले भी थाना नरैनी में मारपीट, हत्या के प्रयास, और थाना मटौंध में गोवध के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त:
अयूब खान उर्फ अईया, पुत्र मंजूर खान, निवासी रंजीतपुर, थाना नरैनी, जनपद बांदा।
मु0अ0सं0 30/25, धारा 3/5क/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम, थाना तिंदवारी, जनपद बांदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button