सड़क निर्माण के लिए डीएम से मिले भाजपा नेता अंकुर मिश्रा

जन एक्सप्रेस/बस्ती : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर मिश्रा सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी बस्ती रवीश कुमार गुप्ता से मिलकर सड़क निर्माण करवाने के लिए मांग किया है। भाजपा नेता ने डीएम से मिलकर बताया कि उनके ग्राम सभा में आनंदपुर से लेकर कटरी प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय से कब्रिस्तान तक रोड पर इंटरलॉकिंग पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है। जिससे पूरे ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। भाजपा नेता अंकुर मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में प्रधान से लेकर सेक्रेटरी को कई बार लिखित रूप से अवगत करा चुका हूं। लेकिन प्रधान और सचिव द्वारा इस महत्वपूर्ण रोड पर इंटरलॉकिंग नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को तमाम समस्या हो रही है।
वही इस संबंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइमरी स्कूल की रोड इंटरलॉकिंग महत्वपूर्ण है। बीडीओ स्वयं परीक्षण कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें।






