
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़।उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शनिवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने श्लोक उच्चारण, संस्कृत नाटक, आशु भाषण, समूह गान और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
श्लोक उच्चारण: प्रथम—सरस्वती संस्कृत विद्यालय जोगत, द्वितीय—विरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़
संस्कृत नाटक: प्रथम—सरस्वती संस्कृत विद्यालय जोगत, द्वितीय—पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़
संस्कृत आशु भाषण: प्रथम—सरस्वती संस्कृत विद्यालय जोगत, द्वितीय—राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़
संस्कृत समूह गान: प्रथम—राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़, द्वितीय—राजकीय इंटर कॉलेज कोटधार गमरी
संस्कृत वाद-विवाद: प्रथम—सरस्वती संस्कृत विद्यालय जोगत, द्वितीय—राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़
अपने संबोधन में जिला पंचायत सदस्य सरिता वर्धन ने संस्कृत अकादमी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति की जननी है और इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुतियों को उत्कृष्ट और प्रेरणादायक बताया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य एवं संयोजक रमेश कोहली ने सभी अतिथियों का शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि व्यस्त दिनचर्या व आधुनिक परिवेश के बावजूद संस्कृत का स्थान हमारे दैनिक जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो विद्यार्थियों में संस्कारों और आदर्श नागरिकता के गुणों का विकास करती है।इस अवसर पर वीरेंद्र वर्धन, शोभन सिंह, सिद्धार्थ नौटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी, आशा रांगड़, मीरा रजवार, शशि प्रभा धोनी, प्रियंका पोखरियाल, दीपिका कोहली, शशि बाला गुसाईं, ममता खंडूरी, सुमनलाल गौड़, पी.एल. विश्वकर्मा, विजय प्रकाश भट्ट सहित अनेक शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।






