एमडीडीए के अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री जोशी ने की बैठक

देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए के किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अवस्थापना निधि के विकास कार्यों की समीक्षा की।
मंत्री जोशी ने एमडीडीए को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी सड़कें बनाएं वहां पानी की निकासी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट राजपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के निर्माण कार्य तेजी के साथ ही तय समय सीमा के भीतर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने देहरादून के कनक चौक में देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित स्मारक के अनावरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।






