दिल्ली/एनसीआर
कैप्टन अमरिंदर सिंह आज हो सकते हैं भाजपा में शामिल
नयी दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को यहां पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सिंह (80) अपनी नव गठित पीएलसी पार्टी का भी भाजपा में विलय करेंगे। सिंह ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था। पीएलसी ने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था।






