जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर में सोमवार को चाइल्डलाइन कानपुर नगर के तत्वाधान में बच्चों को बाल शोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य सेे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बच्चों को बताया कि बच्चों के शोषण के मामलों में ऐसे अराजक तत्व पहले बच्चों पर भरोसा बनाते है इसके बाद उनके साथ शोषण करते हैं इसलिए यदि बच्चों के पास कोई अंजान व्यक्ति उनसे पहचान बनाने की कोशिश करें तो सर्वप्रथम हमें अपने आसपास किसी बड़े को बताना चाहिए और यदि सदिंग्ध हो तो उनके खिलाफ सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नं. 1098 व पुलिस को देनी चाहिए। इस दौरान प्रगति सेवा संस्थान सुजातगंज कानपुर नगर की महिलाओं को चाइल्डलाइन कार्यकर्ता आलोंक चन्द्र वाजपेयी ने चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही देश के 400 से अधिक शहरों में चाइल्डलाइन द्वारा चलायी जा रही बच्चों की अकास्मिक हेल्पलाइन एवं उसके टोल फ्री नम्बर 1098 की उपयोगिता एवं उसके द्वारा हजारों बच्चों को प्रतिदिन मिलने वाले संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

चाइल्डलाइन ने बच्चों को बाल शोषण के प्रति किया जागरूक
सच दिखाने की जिद...
सच दिखाने की जिद...