उत्तर प्रदेशजौनपुर
जंघई स्टेशन पर टिकट दलालों का दबदबा कायम, आम आदमी परेशान

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जंघई रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट पाना टेढ़ी खीर हो चुका है। टिकट के लिए आने वाले लोगों की शिकायत है कि दलाल उन्हें टिकट नहीं लेने देते हैं। पहले से टिकट के लिए लाइन लगें लोगों को डांट डपट कर हटा दिया जाता है। उनका आरोप है कि सुबह कुछ लोग रोजाना दूसरों का टिकट लेने आते हैं। ऐसे लोग ही रोज -रोज टिकट पाने में सफल हो जाते हैं। आम आदमी मायूस होकर वापस लौट जा रहें हैं।
आपकों बताते चलें कि इस समय शादी विवाह का सीज़न समाप्त हो गया है ऐसे में गुजरात, महाराष्ट्र के शहरों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से वापसी कर रहे हैं जिस कारण टिकटों की मारा-मारी मची हुई है। टिकटों की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर के चलते ही दलालों की चांदी कट रही है।






