सच दिखाने की जिद...
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। जनता की समस्याओं, शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण के उद्देश्य से मंगलवार को बिल्हौर ब्लाक के सभागार में एडीएम सिटी, एसपी आर ए व तहसील के सभी अधिकारियों की उपस्थित में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जनसुनवाई के दौरान तहसील क्षेत्र से कुल 86 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र चार शिकायतों का समाधान ही किया जा सका, सर्वाधिक शिकायतें राजस्व, खनन सहित पेंशन और आवास, एंटी भू माफिया के लिए आईं। समाधान दिवस के अफसरों ने संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मियों से समय से शिकायतों के निस्तारण के आदेश जारी किए हैं। आई हुई शिकायतों में भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के अधिकता रही। एक बार फिर मायूस फरियादी न्याय की आस लेकर वापस लौट गए।
सच दिखाने की जिद...