बिहार
कांग्रेस लोगों को जोड़ने का काम करेगी: डा० जावेद आजाद

किशनगंज । सांसद डाॅ. मो. जावेद आजाद के नेतृत्व में नगर परिषद अंतर्गत वार्ड न०-07 लोहरपट्टी में शनिवार को कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान कई लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। जिसमे भारी संख्या में महिला, बुजुर्ग, युवा शामिल रहे।
कांग्रेस सांसद डाॅ. मो. जावेद आजाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे ने देश में भाजपा द्वारा खोली गई नफरत की दुकान बंद करने की पहल की है और मोहब्बत की दुकान खुलने की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में सदस्यता अभियान की शुरूआत किशनगंज में की गयी है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी लोगों को जोड़ने का काम करेगी और मोहब्बत की दुकान खोलेगी।