खेत की मेड पर खड़े पेड़ को उखाड़ने को लेकर हुआ विवाद चले डंडे
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
पीलीभीत। थाना क्षेत्र के गांव ककरौआ निवासी ध्यान सिंह पुत्र पुत्तूलाल ने थाने में दी हुई तहरीर में कहा कि मेरे खेत की मेड पर गांव के ही रहने वाले राज्यपाल पुत्र नारायणलाल का खेत है। उपरोक्त व्यक्ति आए दिन मेरी मेड तोड़ डाल देता हैं। मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं। 15 जुलाई को में अपने खेत पर यूकेलिप्टस के पेड़ लगा लगा दिए थे। रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे उपरोक्त राजपाल तथा रामपाल पुत्रगण नारायण लाल,मनोज कुमार, पुत्र मनोहर लाल, वीरमति पत्नी मनोहर लाल ने मेरे लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिए मेरे विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घुसो डंडे से मारा तथा मेरी पत्नी गीता देवी पत्नी पुत्तूलाल माता व मुनीश कुमार को काफी मारा पीटा पीटा जिसे गंभीर चोटें आई हैं।आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया वरना वह लोग मुझे जान से मार देते मनीष कुमार की जेब में रखा मोबाइल भी उपरोक्त लोग निकाल ले गए पीड़ित ने थाना माधोटांडा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।






