बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में कार्यरत महिला सफाई कर्मियों को कोरोना काल के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निशा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । जिन सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया उनमें सुमन, हशमती, रेखा, सोताली, मीरा, बेबी, बन्नो, रेखा, नाजिमा, आशा, नसीबन, सुमिता, सायरा, माया, उर्मिला, मीणा, संजू, मुन्नी, रीता, राधा, शांति, मंजू, सीमा, रेखा, तारा, श्याम सुंदरी शामिल हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र सुरक्षा के मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, जलकल अभियंता आरके पूरी, कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र कुमार के अलावा सभासद मोहम्मद शरीफ, सफी अहमद व दिलशाद उपस्थित थे । प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी सफाई कर्मियों को नगर पालिका अध्यक्ष ने बधाई देते हुए भविष्य में भी पूरे मनोयोग से कार्य करते रहने के लिए अपील की है ।