गाय माता के रखरखाव के लिए गाय हर दिन देंगे 40 रुपये
विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। वह हर वर्ग के लोगों को अलग-अलग गारंटी दे रहे हैं। जैसे युवाओं को रोजगार की गारंटी। इसके अलावा महिलाओं को पेंशन की गारंटी। साथ ही साथ मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा की गारंटी। अब केजरीवाल ने गाय माता को लेकर भी गारंटी दे दी है। केजरीवाल ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद गाय माता के रखरखाव के लिए सरकार की ओर से प्रति गाय के हिसाब से 1 दिन का 40 रुपये देंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि जो गाय दूध देना बंद कर देती हैं और सड़कों पर घूमने लगती हैं उनके लिए पंजारा पोल मनाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में गायों की अनदेखी हो रही है। हम गायों की देखभाल के लिए हर कदम उठाएंगे।






