देश
नहर में उतराता मिला युवक का शव
जन एक्सप्रेस
चौबेपुर । बहारमपुर गाव का सामने नहर के चेक डेम में एक शव को फंसा देख आस पास क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मामला बीते दिन सुबह 8 बजे का है जब ग्रामीणों ने नहर के चेक डेम में एक शव को उतराता देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत चौबेपुर थाने नहर में शव होने की सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला शव को बाहर निकलने के बाद शव की शिनाख्त रिज़वान पुत्र शब्बीर उम्र 30 वर्ष निवासी दिवरी लहरपुर औरैया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने बीते दिन शिवराजपुर के बिरामऊ गाव जहा युवक की ससुराल थी वही नहर में कूदा था और नहर तेज बहाव के चलते युवक का शव बह कर चौबेपुर के बहारमपुर गाव के पास बने डेम में आ कर शव फस गया था पुलिस ने म्रतक के परिजनों व ससुरालीजनों को सूचना दी जिसके बाद दोनों पक्ष घटना स्थल पर पहुचे पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।






