उत्तराखंड

विभाग नई विकास योजनाओं के औचित्यपूर्ण आंगणन के साथ प्रस्ताव तैयार करें : सीडीओ

गोपेश्वर । जिला योजना वर्ष 2023-24 की रूपरेखा तैयार करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि नए विकास योजनाओं के औचित्यपूर्ण आंगणन के साथ प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के सुझावों और जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अति आवश्यक योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए जिला योजना में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें। अपूर्ण योजनाएं और अवशेष देनदारी से संबंधित योजनाओं को भी प्रस्तावित विभागीय परिव्यय में शामिल करें। उन्होंने विकास विभागों को स्वरोजगार आधारित एवं क्लस्टर बेस योजनाओं के प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए।

जिला अर्थ और संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि शासन से इस जनपद की जिला योजना वर्ष 2023-24 के लिए 6875.34 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है, जिसमें 2198.63 लाख चालू, बचनबद्व एवं मानदेय के लिए और 1031.30 लाख का परिव्यय स्वरोजगारपरक योजनाओं के लिए निर्धारित है। जबकि 3645.41 लाख अन्य शेष योजनाओं के लिए प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने सभी विभागों को प्रस्तावित विभागीय परिव्यय संबंधी विवरण शीघ्र अर्थ एवं संख्या कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button