बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा आदि शक्ति मां पाटेश्वरी स्कूल परिसर में ओपन जिम लगवाने की घोषणा की गई है ।
जानकारी के अनुसार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर का दर्शन कर माँ पाटेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही मंदिर के महंत मिथिलेशनाथ योगी से मिलकर कर जनपद की शैक्षिक समस्याओं के साथ साथ कई समस्याओं पर व्यापक चर्चा की । एसएससी ग्रुप के एमडी ‘धीरु’ द्वारा आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य व फिटनेस हेतु ओपन जिम लगाने के अनुरोध को मंहत मिथिलेशनाथ योगी द्वारा स्वीकृति दिए जाने के पश्चात बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही स्कूल परिसर में ओपन जिम लगवाए जाने की घोषणा किया । वहीं जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन जिम लगाने के लिए खेल निदेशालय से अनुमति की प्रतीक्षा की जा रही है । इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह एवं गौरव मिश्रा उपस्थित रहे।