उत्तर प्रदेशचित्रकूट

बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

घायलों के समुचित उपचार के निर्देश, राहत-बचाव कार्य में लापरवाही न बरतने की चेतावनी

जन एक्सप्रेस चित्रकूट कर्वी। विकासखंड कर्वी के खोही क्षेत्र में बस और बोलेरो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी पुलकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क किनारे झरिया कटवाकर हटाई जाए। साथ ही जहां भी ब्लैक स्पॉट हैं, वहां पर चेतावनी संकेतक, डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना भी की।

खोही तालाब का किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के निर्देश

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पास ही स्थित खोही तालाब का भी जायजा लिया। तालाब के रखरखाव के संबंध में जानकारी लेते हुए तहसीलदार ने बताया कि तालाब का अभी तक किसी को पट्टा नहीं दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तालाब को मनरेगा योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए तथा इसका पट्टा भी किया जाए, जिससे तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा सके।उन्होंने कहा कि तालाब के विकास से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ होगा बल्कि इससे शासन का राजस्व भी बढ़ेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पूजा साहू, अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button