जिलाधिकारी ने डुप्लीकेट मतदाता सूची सत्यापन कार्य का किया निरीक्षण
निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: महराजगंज पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को ब्लॉक निचलौल पहुंचकर संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता सूची अपलोड कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए ऑपरेटरवार डाटा फीडिंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन बीएलओ का डाटा अबतक प्राप्त नहीं हुआ है, उनसे तत्काल संपर्क स्थापित कर डाटा उपलब्ध कराया जाए तथा संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। साथ ही निर्देश दिया कि मतदाता सूची अपलोड का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी निचलौल को आदेशित किया कि वे प्रतिदिन के डाटा फीडिंग कार्य की समीक्षा करें तथा जहां भी शिथिलता पाई जाए, संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निचलौल तहसील में कुल 122 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची अद्यतन करने के लिए 15 कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने इस कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






