सच दिखाने की जिद...
आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुओं को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर । जनपद के सभी 215 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग व बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा सैम बच्चों के चिन्हीकरण व चिकित्सीय प्रबंधन हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रुति द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा हिमांशु उम्र 7 माह निवासी ग्राम ढोढ़री का अपने समक्ष आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा द्वारा वजन कराया गया एवं आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को वजन किए जाने के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए इसके प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा पोषण परामर्श पटल एवं स्वास्थ परामर्श पटल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपकेंद्र के सीएचओ को सैम व मैम बच्चों का चिंहीकरण करते हुए सैम बच्चों को आवश्यक दवाइयां दिए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जटिलता वाले सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी बलरामपुर डॉ जावेद,बाल विकास परियोजना अधिकारी बलरामपुर देहात राकेश शर्मा, डॉ गौरीशंकर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सच दिखाने की जिद...