
जन एक्सप्रेस पौड़ी:जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री पोषण जिला परियोजना समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा, पोषण और विद्यालयों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता आधारित, पारदर्शी और परिणामोन्मुख कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान को गंभीरता से लेने को कहा और निर्देश दिए कि विशेष शिक्षक रोस्टर के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करें, बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित करें। साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, त्रिपालीसैंण की व्यवस्थाओं और शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए ताकि छात्र रोजगारोन्मुख शिक्षा से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने वर्चुअल लैब के नियमित संचालन, उपकरणों के रखरखाव और प्रयोगात्मक कक्षाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित करने पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषणयुक्त आहार के साथ-साथ पौधरोपण का व्यावहारिक ज्ञान भी मिले। पूर्व में किए गए निरीक्षण के आधार पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, संतूधार हेतु 2.5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई थी, जिसकी खरीद शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित विद्यालयों के भवनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए त्वरित मूल्यांकन और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने विद्यालयों से संबंधित भूमि हस्तांतरण प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने सभी विद्यालयों में क्रीड़ा सुविधा, बिजली, पानी और अन्य आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की नियमित निगरानी करने और किसी भी कमी को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। विभागीय कार्यों में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल ने जानकारी दी कि जनपद में वर्तमान में 1335 प्राथमिक विद्यालय, 252 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 302 हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज संचालित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में समग्र शिक्षा अभियान, पीएम श्री योजना और पीएम पोषण योजना के तहत विभिन्न नवाचारों और सुधारों को लागू किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा, कोषाधिकारी अमर्त्य विक्रम सिंह, खंड शिक्षा अधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।






