:जौनपुरउत्तर प्रदेश

सूट-बूट में खेतों में डीएम! जौनपुर के जिलाधिकारी का फिल्मी अंदाज हुआ वायरल

कभी घास काटते, कभी गुड़ खिलाते, तो कभी घोटालों पर अजीब बयान देकर बना रहे सुर्खियां लोग बोले – "रील्स बनानी है या जिले को सुधारना है?

जन एक्सप्रेस जौनपुर, उत्तर प्रदेश: जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह इन दिनों अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। डीएम साहब सूट-बूट, सिर पर टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाए जब खेत में नेपियर घास काटते नजर आए, तो सोशल मीडिया पर जैसे बाढ़ आ गई। कैमरे के सामने किसान बनकर घास काटते हुए डीएम साहब के इस ‘फिल्मी लुक’ ने लोगों को हैरान कर दिया है।

किसान बने डीएम, कैमरा बना साथी
हाल ही में बक्सा ब्लॉक के बशारतपुर गोशाला के निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह खुद हंसिया लेकर घास काटने लग गए। उनका पूरा ध्यान कैमरे पर पोज देने और घास की ‘प्रेरणादायक व्याख्या’ करने में था। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद गायों को गुड़ भी खिलाया। सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां डीएम साहब एक्टर की तरह नजर आ रहे हैं।

छोटे-मोटे घोटाले से सरकार की छवि खराब न करें” – डीएम का बयान विवादों में
घास काटने से ज्यादा चर्चा में डीएम डॉ. सिंह का बयान रहा, जिसमें उन्होंने PWD द्वारा बिना सड़क बनाए 26 लाख रुपये खर्च कर दिए जाने को ‘छोटी सी चूक’ बताया। उनका कहना था, “PWD लाखों-करोड़ों में काम करती है, 25-30 लाख का घोटाला कोई बड़ी बात नहीं है।” इस बयान ने न सिर्फ जनता को चौंकाया बल्कि सरकार की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर दिए।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू – ‘रील्स डीएम’ बना उपनाम
यूजर्स ने डीएम साहब को ट्रोल करते हुए कहा कि “अब अफसर भी प्रशासन चलाने के बजाय कैमरे के सामने एक्टिंग करने में लगे हैं।” कई यूजर्स ने उन्हें “रील्स डीएम” तक कह दिया है।

जनता बोली – धरातल पर काम हो तो पोज नहीं देने पड़ते
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डीएम साहब वास्तव में जिले की समस्याओं को लेकर गंभीर होते, तो उन्हें इस तरह के नाटकीय प्रदर्शन की जरूरत नहीं पड़ती। पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही जनता को ‘कैमरा-अनुकूल प्रशासन’ नहीं, ठोस काम चाहिए।जौनपुर के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह का यह ‘फिल्मी अंदाज’ जहां एक तरफ वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर जनता और सोशल मीडिया पर आलोचना का कारण भी बनता जा रहा है। अब देखना यह है कि डीएम साहब आगे कौन सा किरदार निभाने जा रहे हैं – एक संजीदा प्रशासक का या एक सोशल मीडिया स्टार का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button