:जौनपुरउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
साइबर फ्राड का शिकार बने चिकित्सक
चार लाख से ज्यादा खाते से उड़ाए

जन एक्सप्रेस /शाहगंज: शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक चिकित्सक के खाते से साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर अप्लिकेशन डाउन लोड करने के दौरान खाते से रुपए निकाल लिए। जब चिकित्सक के खाते से रुपए कट गये। तो चिकित्सक ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया।
नगर के आजमगढ़ रोड डिहवा भादी निवासी एक चिकित्सक को बुधवार की शाम साइबर ठगों ने मोबाइल फोन पर अप्लिकेशन डाउन लोड करने के दौरान एचडीएफसी बैंक एकाउंट के खाते से चार लाख से अधिक रुपए उड़ा दिए। खाते से पैसे कटने के दो घंटे बाद जब चिकित्सक को जानकारी हुई तो आनन-फानन में कोतवाली पहुंच कर मामले की सूचना दी पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ले मामले की जांच में जुटी हुई है।






