जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। बुधवार की रात लखनऊ उपायुक्त आबकारी के निर्देश पर लखनऊ के आबकारी निरीक्षक अभिषेक कुमार, रमेश कुमार सिंह टीम के साथ गंगाघाट कोतवाली पहुंचे। जहां टीम ने छापेमारी करने के लिये इंस्पेक्टर अरविंद सिंह से बात की। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने पोनी रोड ब्रम्ह नगर स्थित एक देशी शराब की दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना पर हडक़ंप मच गया। इस दौरान टीम ने शराब ठेके पर स्टॉक मिलाया। जहां स्टॉक कम मिला। जिस पर शराब ठेका संचालक से पूछताछ की। जिसके बाद टीम ने ठेके के सामने एक गुमटी पर पहुंची और गुमटी की तलाशी ली। जहां से टीम को देशी शराब से भरी 23 पेटी शराब बरामद हुई। भारी मात्रा में शराब मिलने पर हडक़ंप मच पुलिस ने गुमटी संचालक हरदोई बालामऊ के तिलक नगर निवासी आशीष जायसवाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट भेजा है। वही इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि उन्नाव आबकारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार की तहरीर पर आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।