उत्तराखंडपौड़ी

सहकारिता और कृषि के समन्वय से आत्मनिर्भर बन रहा किसान: सुबोध उनियाल

श्रीनगर में आयोजित सहकारिता मेले में किसानों को मिला ब्याजमुक्त ऋण

जन एक्सप्रेस पौड़ी/श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीनगर के आवास विकास मैदान में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेला किसानों और महिला समूहों की जीवंत भागीदारी से संपन्न हो रहा है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 156 किसानों को कुल 2 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया।यह ऋण पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत प्रदान किया गया, जिससे रिखणीखाल, नैनीडांडा और बिरोंखाल ब्लॉकों के किसानों को सीधा लाभ मिला।कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “सहकारिता और कृषि विभाग मिलकर प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। यह आयोजन न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा भी दे रहा है।”सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण, पशुपालन और मशरूम उत्पादन के लिए भी ऋण दे रही है। मिलेट्स मिशन के तहत मंडुवा को ₹4886 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है, जिससे पारंपरिक कृषि को बल मिल रहा है।

कार्यक्रम में इफको अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने उत्तराखंड के सहकारी मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की ऑर्गेनिक खेती देशभर में मिसाल बन रही है।मेले में सांस्कृतिक रंग भरते हुए लोकगायिका हेमा नेगी करासी के लोकगीतों ने माहौल में ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर आर.सी. मेमोरियल स्कूल उफल्डा के छात्रों ने बैंड प्रदर्शन किया, जिन्हें ₹2100 का पुरस्कार दिया गया।
विधायक दिलीप रावत, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, सहकारी बैंक के महाप्रबंधक संजय रावत, मेला संयोजक मातवर सिंह रावत सहित कई अधिकारी, महिला समूह व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button