मध्यप्रदेश
गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी के बीच फेरी सेवा आज से निलंबित
गुवाहाटी । गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी के बीच की फेरी सेवा आज से निलंबित कर दी गई है। ब्रह्मपुत्र के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया। विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में मानसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश के कारण ब्रहमपुत्र नद और सहायक नदियां उफान पर हैं। इस कारण विभागीय अधिकारियों ने लगभग हर नदी और सहायक नदियों में छोटी नौकाओं की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रह्मपुत्र के जलस्तर में वृद्धि के कारण अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने माजुली-निमातीघाट नौका सेवा पहले से ही निलंबित कर रखी है।