बस्ती में नेशनल हाइवे 28 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

जन एक्सप्रेस/बस्ती : बस्ती अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी है। पांच लोगों की मौत के आलावा कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद घायलों और मृतकों को कार के अंदर से निकला।
विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर से हुई टक्कर
कार सवार सभी लोग अयोध्या से दर्शन कर बस्ती जिले को लौट रहे थे। नेशनल हाइवे 28 पर बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा में विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। कंटेनर के विपरीत दिशा से आने और चालक की लापरवाही की वजह से यह भयानक हादसा घटित हुआ। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ चुकी है। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस और रेस्क्यू विभाग की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू किया। पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी वही बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल है और उनका इलाज अभी सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है।
तीन घायल, पांच की मौत
घायलों में शामिल छागूर निवासी जिला गोपालगंज बिहार, भुआल निवासी जिला गोपालगंज बिहार और अनिरुद्ध निवासी गोरखपुर नामक तीन व्यक्ति है। वही मृतकों में शिवराज सिँह निवासी जिला संभल, शकील अज्ञात, बिस्वजीत, बहारन, प्रेम कुमार निवासी गोरखपुर शामिल है।






